फरार वारंटियों पर रामनगर पुलिस की कार्यवाही कॉम्बिंग गश्त में पांच वारंटी पकड़ाए ,कोतमा न्यायालय में किया गया पेश publicpravakta.com


फरार वारंटियों पर रामनगर पुलिस की कार्यवाही कॉम्बिंग गश्त में पांच वारंटी पकड़ाए ,कोतमा न्यायालय में किया गया पेश


 रामनगर :- 16 अप्रैल 2025 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा 05 वारंटो को तामील किया गया।न्यायालय के निर्देश पर थाना रामनगर पुलिस ने विभिन्न गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की थी। इसी क्रम में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम और विवरण निम्नानुसार हैं:

1. रमेश सिंह गोंड पिता बंशीलाल गोंड, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 34, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 669/24 धारा 292/24, 34(ए) भादंवि के तहत  वारंट जारी था।

2. संदीप गोंड पिता बंशीलाल गोंड, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 34, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1037/22 धारा 375/22 एवं 447/186 भादंवि में वारंट जारी था।

3. साहिल शर्मा पिता विजय शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, थाना कोतमा। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 401/23, 249/23 एवं 281/23 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत वारंट जारी था।

4. लल्लू परसेंनिया पिता मुनna परसेंनिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 7, सीही दफाई, थाना रामनगर। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 430/23 धारा 294, 323, 506 भादंवि में वारंट था।

5. मुन्ना परसेंनिया पिता वीरन परसेंनिया, उम्र 39 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 6, फुलवारी टोला। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 598/23 एवं 418/24 धारा 294, 323, 506 भादंवि के तहत स्वारंट जारी था।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनगर के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के नेतृत्व में टीम के प्रआर 89 अमित पटेल, प्रआर 31 निरंजन खलखो, प्रआर 54 राहुल सिंह, प्रआर 389 मनोज उपाध्याय, आर0 547 अनुराग भार्गव एवं आर0 457 मूरत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget