चौकी सरई पुलिस द्वारा घर में अवैध देशी मदिरा, अंग्रेजी शराब बिक्री करते पाये जाने पर 34-ए आब. एक्ट के तहत की कार्यवाही
सरई :- चौकी प्रभारी उपनिरी. मंगला प्रसाद दुबे के कस्बा भ्रमण के दौरान हमराह स्टाफ प्र.आर. 155 कृष्ण कुमार पटेल , प्रआर. 175 रामधनी तिवारी, आर. 287 विनोद कुमार थाना करनपठार के दिनांक 16/04/25 को मुखबिर सूचना पर तस्दीक के दौरान एक व्यक्ति अपने घर पर मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम- मंगल प्रसाद पनिका पिता बुद्धू प्रसाद पनिका उम्र 36 वर्ष निवासी अहिरगंवा चौकी सरई का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से खाकी रंग के तीन कार्टून में पहला कार्टून में 40 पाव सफेद प्लेन मदिरा, दूसरे कार्टून में 40 पाव अंग्रेजी गोवा, तथा तीसरे कार्टून में 28 पाव अंग्रेजी 08 पी. एम. कुल 21 ली. कीमती 12760/- रू. का उक्त शराब समक्ष गवाहो के समक्ष आरोपी के कब्जे से उक्त शराब समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी का अभि. पत्रक मौके से तैयार किया जाकर धारा 35 BNSS की नोटिस दिया जाकर आरोपी को रूकसत किया गया , वापसी पर आरोपी के विरूध्द धारा 34- ए आब. एक्ट का अपराध पाये जाने से पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया । निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उपनिरी. मंगला प्रसाद दुबे के दौरान कस्बा भ्रमण हमराह स्टाफ प्र.आर. 155 कृष्ण कुमार पटेल , प्रआर. 175 रामधनी तिवारी, आर. 287 विनोद कुमार का कार्यवाही में उपरोक्त स्टाफ का अहम भूमिका रही ।