बिजुरी पुलिस ने रात्रि कॉबिंग गस्त में लंबे समय से फरार चल रहे 02 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में
बिजुरी :- मंगलवार की रात्री दिनांक 15/04/2025 को थाना बिजुरी पुलिस द्वारा रात्री काबिंग गस्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, सउनि कमलेश तिवारी, प्र.आर. 118 इश्वर यादव, आर. 250 नरेन्द्र जाट, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी की अलग अलग पार्टीयों नें वांटेड अपराधियों की घेराबंदी की जाकर फरार चल रहे 2 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से आरोपी रामप्रसाद पाव उर्फ डाकू पिता स्व. सम्हारू पाव उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम कोठी नहर टोला थाना बिजुरी को माननीय न्यायालय जयसिंह सरोते अपरा सत्र न्यायाधीश कोतमा के प्र.क्र.-18/21, अप.क्र.-128/20 धारा 302 ताहि0 में गिरफ्तारी वारंट जारी होने ,रामेश्वर केवट पिता भरोसा केवट उम्र 65 वर्ष निवासी थानगांव थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 977/21 धारा 294,323,506,34 ताहि में गिरफ्तारी वारंट जारी होने से गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।