कांम्बिग गस्त के दौरान कोतमा पुलिस द्वारा दो साल से फरार हत्या के मामले में फरार₹5000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार publicpravakta.com


कांम्बिग गस्त के दौरान कोतमा पुलिस द्वारा दो साल से फरार हत्या  के  मामले में फरार₹5000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार 


कोतमा :- दिनांक 23.11.2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से तहरीर प्राप्त हुई कि घायल विष्णु लोनी  पिता स्व.रंगेलाल लोनी उम्र 19 साल निवासी सिलपुर को बेहोशी हालत में कोतमा अस्पताल इलाज हेतु लाया गया है जिसे तत्काल अनूपपुर रेफर किया गया , उक्त तहरीर की जांच दौरान  घायल विष्णु लोनी की मां सरोजिनी लोनी पति स्व. रंगेलाल लोनी से पूछताछ कर कथन लिया गया जो बताई कि दिनांक 22/11/ 2023 की 9:00 बजे रात्रि में नंदकुमार लोनी ,बादल लोनी एवं बसंत लोनी के द्वारा एक्सीडेंट की बात पर से विष्णु लोनी को लाठी से मारपीट कर चोंट पहुंचाये हैं जिस पर अपराध क्रमांक 491/23 धारा 294, 323 ,506 ,34 आईपीसी का अपराध प्राथमिक रूप से दर्ज कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना आहत विष्णु लोनी की इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु होने पर मामले में धारा 302 आईपीसी बढ़ाई गई मामले की विवेचना दौरान नंदकुमार लोनी एवं बादल लोनी दोनों निवासी सिलपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है ,मामले में फरार चल रहा आरोपी बादल लोनी की लगातार पता तलाश की जा रही थी और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इसके विरुद्ध 5000/- के इनाम   उद्यघोषित किए हैं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोतमा के निर्देशन में खाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में  बादल लोनी पिता शंकर लोनी उम्र 28 साल निवासी सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल को कांबिंग गस्त के दौरान आरोपी के घर ग्राम सेमरा बुढार से घर की घेराबंदी कर हिकमत अमली से दस्तयाब  कर मामले में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को कई बार घेराबंदी किया गया किंतु कहीं से सूचना मिलने पर फरार हो जाता था, ,, कांम्बिग गस्त के दौरान 01. प्र. क्रमांक 703/23 धारा 379, 411 ,34 आईपीसी के गिरफ्तारी वारंटी देवशरण सिंह पिता लाल सिंह उम्र 35 साल निवासी ठोडहा , 02.प्रकरण क्रमांक 786/19 धारा 294 323 506  आईपीसी के वारंटी कैलाश चौधरी पिता लालमणि चौधरी उम्र 27 साल निवासी मुडधोवा एवं 03. प्रकरण क्रमांक 1879/19 धारा 294 323 325 506 34 आईपीसी के वारंटी अजय यादव पिता कोमल प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी देवगांव थाना भालूमादा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया /       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ,उप निरीक्षक अकबर खान, उप निरीक्षक श्याम लाल मरावी,सहायक उप निरीक्षक चंद्रहास बांदेकर, प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर प्रधान आरक्षक प्रदीप पांडे, आरक्षक नरेंद्र खवादे आरक्षक महेश साहू,आरक्षक अभय त्रिपाठी,  एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा का विशेष योगदान  रहा है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget