ब्लास्टिंग करके पत्थर तोड़ रहा है बजरंग स्टोन क्रेशर
पुष्पराजगढ़ :- मैकलांचल का सीना छलनी करने में
आमादा पटना ग्राम में संचालित जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक सुनील कुशवाहा (पप्पू) के द्वारा वायोस्फेयर ज़ोन में खसरा नम्बर 3/4 से लगी किरर घाटी सरहद पहाड़ पर विगत दिनों हैवी ब्लास्टिंग की गई जिसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं है बगैर सूचना के आखिर किसकी शह पर हो रहा है अबैध ब्लास्टिंग किरर घाट को किया जा रहा है खोखला।
*अबैध ब्लास्टिंग से दहला पटना दहशत में ग्रामीण*
जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक द्वारा अबैध रूप से की गई ब्लास्टिंग से पूरा पटना गांव दहल गया ग्रामीण दहशत में हैसरपंच और ग्रामीण जनो द्वारा बताया गया की हैवी ब्लास्टिंग से पूरा गांव हिल जाता है घरों की दीवारें
फट गई है वही संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिरई पानी का बोर भसक गया जिससे दो दिनों से मध्यान्ह भोजन नही बन पा रहा है जंगली जानवर जंगलो से गांव की ओर भाग रहे है।
*
*पर्यावरण के नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ*
क्रेशर संचालक द्वारा नियमो को ताक में रख कर पर्यावरण के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है चारो ओर धूल ही धूल नजर आता है महज दिखावे के लिए टीन लगाकर बाउंड्री वाल लगाकर कागजी खाना पूर्ति कर बिभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई क्रेशर संचालन के दौरान उड़ने वाली डस्ट को नियंत्रण में रखने के लिये पानी का छिड़काव किया जाना चाहिये जो मौके में उपलब्ध नही है जिससे क्रेशर के आसपास की सैकड़ो एकड़ उपजाऊ जमीन बंजर होते जा रही है
*कव्हरेज करने पहुँचे पत्रकारों से की गई छीना झपटी जान से मारने की धमकी*
उक्त अबैध ब्लास्टिंग मामले की शिकायत पत्रकारों द्वारा दूरभाष पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर से की गई शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा एवं हल्का पटवारी मौके पर पहुँचे साथ ही पत्रकार भी गये और कव्हरेज के दौरान तहसीलदार के समक्ष उनकी मौजूदगी में क्रेशर का मैनेजर और मुकेश कुशवाहा द्वारा गाली गलौच कर छीना झपटी कर मोबाइल छुड़ाने के प्रयास कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी सूचना तत्यकाल राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दी गई एवं कार्यवाही की मांग की गई।
ब्लास्टिंग की परमीशन हमारे यहाँ से नहीं होती और ना ही बजरंग स्टोन क्रेशर में ब्लास्टिंग की कोई सूचना है। आप एसडीएम पुष्पराजगढ़ से बात कीजिये।
*ईशा वर्मा प्रभारी माइनिंग अधिकारी खनिज विभाग अनूपपुर*
आपके द्वारा मुझे ब्लास्टिंग की जानकारी प्राप्त हुई है हमारे बिभाग से कोई भी परमीशन नही दिया गया है मैं दिखवाता हूँ।
महिपाल सिंह गुर्जर एसडीएम पुष्पराजगढ़
अबैध ब्लास्टिंग की शिकायत पर मौके से जांच कर दस्तावेज मांगा गया जो क्रेशर संचालक द्वारा कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया सीघ्र ही जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी
*गौरी शंकर मिश्रा तहसीलदार*