रामनगर पुलिस ने लापता गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द
रामनगर :- दिनांक 21.10.23 को सूचनाकर्ता गुलाब सिंह गौड़ पिता जयकरण सिंह गौड़ उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 12 कुरकुटी टोला खोड़ी नं0 02 का थाना उपस्थित आकर गुमशुदा कु. उमावती सिंह गोंड़ पिता गुलाब सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष की गुमशुदी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान क्र0 48/23 कायम कर जांच में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं
श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किये गये है। जिसके पालन में गुमशुदा युवती को दिनांक 01.03.25 को दस्तयाब किया गया है। उक्त युवती अपने घर में बिना बताये अपने मर्जी से ग्राम लपटा बुद्ध सिंह मरावी के घर जाकर मजदूरी करना बतायी जिसे दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 89 अमित पटेल, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया का सराहनीय योगदान रहा।