भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द


  भालूमाड़ा :- ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान क्रं. 40/2024 दिनांक 28/05/2024 को फरियादी श्यामलाल प्रजापति पिता शिवचरण प्रजाप्रति उम्र 43 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाड़ा के रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी लड़की पूनम प्रजापति पिता श्यामलाल प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी बरबसपुर की दिनांक 27/05/2024 को घर  मे बिना बताये चली गयी है। गुमसुदा की पता तलाश की गई दौरान पता तलास दिनांक 01/03/2025 को गुमशुदा पूनम प्रजापति को सीधी से दस्तयाब कर वापस लाये तथा उसके  परिजन पिता को सुपुर्द किया गया ।  

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, सहा उप निरी किरण मिश्रा प्र आर 73 प्रदीप पाण्डेय , प्र आर 68 सुखेद्र सिंह म.आर 379 ज्योति मालवीय   ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget