भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रुप से कोयला चोरो के विरूद्ध की कार्यवाही
भालूमाड़ा :- थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28/02/2025 को रात्रि 10.00 बजे ग्राम भाद में रेड कार्यवाही कर शासकीय हाई स्कूल के पास भाद से एक पिकअप क्र. MP 65 GA 1060 मे चोरी का अवैध लोड कोयला वजन 1.012 टन कीमती 10,000 रुपये को आरोपी पिकप चालक सागर कुमार मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम मौहरी (थानगाव) थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के कब्जे से कर जप्तशुदा पिकअप मय कोयला को लाकर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खडी कराया आरोपी सागर कुमार मिश्रा के विरूध अपराध क्र. 81/2025 धारा 303(2),317(5) 4/21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
जप्त शुदा मशरूका - अवैध कोयला 1.012 टन कीमती 10000 रुपये एवं पीकअप क्र. MP 65 GA 1060 पुरानी इस्तमाली कीमती लगभग 400000 लाख रू मशरूका कुल कीमती 410000 रूपये ।
नाम आरोपीगण- 01. सागर कुमार मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम मौहरी (थानगाव) थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.)
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको स.उ.नि. अरविंद राय, प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय,आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 295 भानू प्रताप सिंह ।