भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिक को किया दस्तयाब publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिक को किया दस्तयाब 


भालूमाड़ा :-  पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 48/2025 धारा 137(2) बीएनएस के फरियादिया परमिला विश्वकर्मा पति स्व. संजय विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी चोडी भर्राटोला के द्वारा दिनांक 05/02/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक लड़की कु. रामवती (बदला हुआ नाम) पिता रामबहोर विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 15 वर्ष 6 माह निवासी भर्राटोला चोंडी थाना भालूमाडा को दिनांक 02/02/2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट दर्ज कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए भालूमाडा पुलिस स्टाफ द्वारा सक्रियता दिखाते हुए अपह्रता की पता तलास किया दौरान पता तलास आज दिनांक 10/03/2025 को अमझोर जिला शहडोल से दस्तयाब कर थाना भालूमाडा लाये अपह्रता से महिला सहा.उपनिरी. किरण मिश्रा द्वारा पूछताछ कर बयान लिया गया जो बताई कि दिनांक वक्त घटना को अपनी माँ को बताई थी कि मै बहन रानी विश्वकर्मा के यहाँ अमझोर शहडोल जा रही हूँ किन्तु माँ कम सुनती है इसलिए सुन नही पाई होगी जिसकी रिपोर्ट थाना में की है मै अपनी स्वयं की मर्जी से अपने बहन के यहाँ आई हूँ कोई घटना का घटित होना नही बताई बाद अपह्रता का माननीय न्यायालय से कथन करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी0 जे.पी. लकडा, स.उ.नि. किरण मिश्रा, प्र.आर. 56, म.आर. 379  ज्योति मालवीय

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget