मोबाइल दुकान में चोरी की नीयत से पहुंचे चोर सीसीटीवी में हुए कैद
पुष्पराजगढ़ :- राजेन्द्रग्राम के बस स्टैंड में ताज मोबाइल षाॅप में चोरी करने के उद्देष्य से तीन लोग पहुचे थे, जिनमें एक नकाबपोष व्यक्ति के साथ दो अन्य व्यक्ति थे। मोबाइल के शाप के बगल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में यह तस्वीर कैद हो गई है। चोर जब चोरी करने के उद्देष्य से दुकान के सामने खड़े थे तभी कुछ लोगों की आहट सुनाई देने पर वह भाग खड़े हुए।