बिजुरी पुलिस द्वारा रात्रि कॉबिंग गस्त में लंबे समय से फरार चल रहे 01 स्थायी ,04 गिरफ्तारी, 01 वसूली गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस द्वारा रात्रि कॉबिंग गस्त में लंबे समय से फरार चल रहे 01 स्थायी ,04  गिरफ्तारी, 01 वसूली गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में 


 बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण  हेतु बुधवार की रात्रि जिले के समस्त थानो  में काबिंग गस्त कराई गई  जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली जिला बदल आरोपियों की घर चेकिंग , निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग  एवं वसुली वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । 

बुधवार की रात्री दिनांक 05/03/2025 को थाना बिजुरी  पुलिस द्वारा रात्त्रि काबिंग गस्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि कमलेश तिवारी, सउनि उदय प्रजापति, सउनि विपिन बिहारी राय ,प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण डांगी, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी ,आर. 380 आनन्द बैस , आर. 349 रामनिवास गुर्जर, म.आर. 305 संगम तोमर की अलग अलग पार्टीयों नें वांटेड  अपराधियों की घेराबंदी  की जाकर फरार चल रहे 6 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से  मो. हुसैन उर्फ डबलू पिता मो. हासिम उम्र 35 वर्ष निवासी गुलाब ग्राउण्ड के पास बिजुरी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 381/2020 धारा 294,323,506 ताहि में गिरफ्तारी वारंट जारी होने , कन्हैया कुमार पनिका पिता गोपाल दास पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी क्वा.न. 1006 माईनस कालोनी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 40/24 धारा 125(3) में 264000 रुपये का वसूली गिरफ्तारी वारंट जारी होने, कमला बाई पति स्व. घुरई चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी उडिया दफाई बिजुरी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 338/2020 धारा 294,323,506,34 ताहि में गिरफ्तारी वारंट जारी होने, सागर मोगरे पिता माथुर मोगरे उम्र 23 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी बिजुरी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 965/2021 धारा 294,323,506 ताहि में गिरफ्तारी वारंट जारी होने, मो. हुसैन उर्फ डबलू पिता मो. हासिम उम्र 35 वर्ष निवासी गुलाब ग्राउण्ड के पास बिजुरी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्र. 784/2019 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होने , सावित्री बंसल पति प्रकाश बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी कनई टोला बिजुरी को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1083/2021 धारा 294,323,506,34 ताहि में गिरफ्तारी वारंट  जारी होने से गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget