लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को राजेंद्रग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजेन्द्रग्राम :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा लगातार वारंटीयों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया जा रहा है जिस क्रम में दिनांक 03/03/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. राजेन्द्रग्राम के प्रकरण क्रमांक 26/2021 थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध क्रमांक 246/2020 धारा 294,323, 506.34 भा.द.वि. के प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंटी सुरेन्द्र सिंह पिता जवाहर सिंह गोंड़ उम्र 19 वर्ष निवासी डाकियाटोला थाना राजेन्द्रग्राम का जो दिनांक 01/06/2023 से लगातार फरार चल रहा , उक्त वारंटी अपने सकूनत में है की सूचना पर वारंटी के पता तलाश हेतु ग्राम डाकियाटोला पहुंचकर वारंटी की पता तलाश किया जो दस्तयाब हुआ जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गयी एवं वारंटी का मेडिकल परीक्षण सीएचसी राजेन्द्रग्राग से कराया जाकर वारंटी को माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. राजेन्द्रग्राम के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश पर वारंटी सुरेन्द्र सिंह को जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध कराया गया है । वारंटी कि गिरफ्तारी श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे, सउनि दीपचन्द बर्मन, आर. 267 दुर्गेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।