राजेंद्रग्राम पुलिस ने रात्रि कॉबिंग गस्त में लंबे समय से फरार चल रहे 01 स्थायी ,04 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया पेश
राजेन्द्रग्राम :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण हेतु बुधवार की रात्रि जिले के समस्त थानो में काबिंग गस्त कराई गई जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली जिला बदल आरोपियों की घर चेकिंग , निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग एवं वसुली वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया ।
बुधवार की रात्री दिनांक 05/03/2025 को थाना राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा रात्त्रि काबिंग गस्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उनि त्रिलोक सिंह वालरे, उनि लियाकत अली, सउनि यादवेन्द्र , सउनि दीपचंद्र बर्मन प्र.आर. 142 वीरेन्द्र मार्को, आर. 245 छोटेलाल साहू की अलग अलग पार्टीयों नें वांटेड अपराधियों की घेराबंदी की जाकर फरार चल रहे 5 वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से मुकेश मोगरे पिता अमोल दास मोगरे उम्र 34 वर्ष निवासी मोहारी थाना राजेंद्रग्राम को माननीय न्यायालय राजेंद्रग्राम के प्रकरण क्र. 982/2022अपराध क्रमांक 556/2022 धारा 185, 3/181,146/196 एमवीए में गिरफ्तारी वारंट जारी होने , चंदर सिंह पिता हल्के सिंह धुर्वे उम्र 32 वर्ष निवासी बसनिहा थाना राजेंद्रग्राम को माननीय न्यायालय राजेंद्रग्राम के प्रकरण क्र. 49/2017 अपराध क्रमांक 12/2017 धारा 279,337, 304(ए) भादवि गिरफ्तारी वारंट जारी होने से, टीकम सिंह पिता साहिब सिंह धुर्वे उम्र 26 साल निवासी नौगई थाना राजेंद्रग्राम एवं रमेश सिंह पिता तितरा सिंह उम्र 50 साल निवासी नौगई थाना राजेंद्र ग्राम को जेएमएफसी श्री सुनील खरे कि न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 805/ 21 धारा 279 337 304 ए भादवि में गिरफ्तारी के वारंट जारी होने से एवं मैदन चंद्रवंशी पिता परशराम चंद्रवंशी उम्र 32 साल निवासी नौगंवा थाना राजेंद्र ग्राम को एडीजे न्यायालय श्री पवन कुमार संखवार की न्यायालय से प्रकरण क्रमांक 40 / 21 अपराध क्रमांक 195/ 21 धारा 376 ,376(2) जी 376(3),506 आईपीसी, 3 / 4 पोक्सो एक्ट में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के पालन में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।