राजेन्द्रग्राम पुलिस ने नाबालिक को राजस्थान से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माँ को किया सुपर्द
राजेन्द्रग्राम :- घटना दिनांक दिनांक 08/12/24 को प्रार्थीया श्रीमती शिवदेवी चन्द्रवंशी पति अनुज प्रसाद चन्द्रवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी किरगी थाना राजेन्द्रग्राम की रिपोर्ट लेख करायी कि प्रार्थी की लडकी परिवर्तित नाम नेहा कही बिना बताये चली गई है प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अप० क्र० 280/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस.का अपराध पंजीब्दध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई एवं साइबर सेल अनूपपुर की भी मदद ली गई जो राजस्थान में होने का पता चलने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई जो दिनांक 28/01/25 को तखतगढ राजस्थान से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माँ प्रार्थीया श्रीमती शिवदेवी को सुपर्द किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में अपृहता को दस्तयाब करने निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार बरकरे के नेतृत्व में सउनि. दीपचन्द बर्मन प्र.आर. 142 वीरेन्द्र सिहं, आर. 347 अँशु बैगा, म.आर. 227 रितु अहिरवार, आर. 423 पंकज मिश्रा साइबर सेल अनूपपुर की सराहनीय भूमिका रही है।