अवैध पशु तस्करों के विरुद्ध कोतमा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही publicpravakta.com


अवैध  पशु तस्करों के विरुद्ध कोतमा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


 अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 31.1.2025 को दौरान पेट्रोलिंग सूचना मिली कि ग्राम पथरोड़ी तरफ से एक पीकप वाहन में मवेशी लोड होकर परिवहन किया जा रहा है ,सूचना पर मौके से रैड कार्यवाही की गई तो पुलिस के वाहन को देखकर पशु तस्कर  पीकप क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 के चालक ने गढ़ी ,चाका रोड तरफ भगा दिया जिसे पीछा कर पीकप वाहन को रोकवाया गया चालक के नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद हुसैन पिता शकील मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी करारी थाना करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया जो पूछताछ पर गुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के द्वारा पीकप बुलवाकर उसमें मवेशी लोड करवा कर परिवहन करवाना बताया मौके से पीकप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड एल 5329 में 07 नग मवेशी लोड होना पाया गया जो अपराध धारा 11 घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं 6,6 क, 6 ख, (1),9,10 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध पाए जाने से मौके से पीकप वाहन एवं 070 नग मवेशी कुल कीमती 700000/ रुपए जप्त कर आरोपी पीकप चालक मोहम्मद हुसैन एवं डुल्लू खान निवासी लहसुई  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,,,,, उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दशरथ बागरी ,सहायक उप निरीक्षक चंद्रहास बांधेकर, प्रधान आरक्षक  संजीव त्रिपाठी, आरक्षक संजय द्विवेदी ,अभय त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget