वेंकटनगर पुलिस द्वारा रेड़ कार्यवाही कर जप्त की गई 7.410 लीटर अंग्रैजी शराब publicpravakta.com


 वेंकटनगर पुलिस द्वारा रेड़ कार्यवाही कर जप्त की गई 7.410 लीटर अंग्रैजी शराब


अनूपपुर/वेंकटनगर :- चौकी पुलिस द्वारा रेड़ कार्यवाही कर 7.410 लीटर अंग्रैजी शराब कीमती 4060/-रूपये जब्त की गई । एवं एक दो पहिया वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई ।

 पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  इसरार मंसूरी एवं  SDOP अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में मुखविर सूचना पर ऋषिराज सिंह पिता सतीष सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड़ क्र. 10 ग्राम वेकंटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) के कब्जे से ऑटो पार्ट्स दुकान एवं घर से समक्ष गवाहन एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थेला में प्लास्टिक के 180ml के पाव में भरी 11 पाव व्लूचिप ब्रांड सील बंद अग्रैजी शराब किमती 100/- रूपये की दर से 1100/- रूपये की, उसी प्लास्टिक के थेला में कांच के पाव में 180ml रॉयल स्टेज का एक पाव कीमती 200/- रूपये एवं घर के कमरे में एक कार्टून में कांच के वोतल में भरी 750ml ऑल्ड मोंक ब्राण्ड़ 03 वोतल अग्रैजी शराब सील बंद किमती 720 रूपये प्रति वोतल की दर से 2160/- रूपये की तथा फ्रिज के पास जमीन में रखी पॉवर 10000 ब्रांड़ टीन के केन में भरी 500ml वियर सील बंद 06 केन किमती 100/- रूपये की दर से 600/- रूपये की कुल अग्रैजी शराब एवं वियर मात्रा 7.410 लीटर कुल किमती 4060/- रूपये की पायी गई जो आरोपी से पूछतांछ पर शराब विक्रय हेतु रखना बताया उक्त शराब रखने एवं वेचने का कोई कागजात अनुज्ञप्ति नही होना बताया उक्त शराब समक्ष उपरोक्त गवाहो के विधिवत दिनांक 01/02/2025 के 21.30 बजे जप्त कि गई आरोपी उपरोक्त का कृत्य धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने मामले में 07 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से आरोपी का अभिरक्षा पत्रक भर कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु धारा 35 (3) बीएनएसएस का नोटिस दिया गया । अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर उप निरीक्षक अमरलाल यादव, प्र. आर. 81 सुखदेवराम भगत, आर.281 सोनू पर्ते एवं आर.288 विजय टाटू की सराहनीय भूमिका रही है ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोती उर रहमान के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मंसूरी एवं श्रीमान SDOP अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में मुखविर सूचना पर ऋषिराज सिंह पिता सतीष सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड़ क्र. 10  ग्राम वेकंटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) के कब्जे से ऑटो पार्ट्स दुकान एवं घर से समक्ष गवाहन एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थेला में प्लास्टिक के 180ml के पाव में भरी 11 पाव व्लूचिप ब्रांड सील बंद अग्रैजी शराब किमती 100/- रूपये की दर से 1100/- रूपये की, उसी प्लास्टिक के थेला में कांच  के पाव में 180ml रॉयल स्टेज का एक पाव कीमती 200/- रूपये एवं घर के कमरे में एक कार्टून में कांच के वोतल में भरी 750ml ऑल्ड मोंक ब्राण्ड़ 03 वोतल अग्रैजी शराब सील बंद  किमती 720 रूपये प्रति वोतल की दर से 2160/- रूपये की  तथा फ्रिज के पास जमीन में रखी पॉवर 10000 ब्रांड़ टीन के केन में भरी 500ml वियर सील बंद 06 केन किमती 100/- रूपये की दर से 600/- रूपये की  कुल अग्रैजी शराब एवं वियर मात्रा 7.410 लीटर कुल किमती 4060/- रूपये की पायी गई जो आरोपी से पूछतांछ पर शराब विक्रय हेतु रखना बताया उक्त शराब रखने एवं वेचने का कोई कागजात अनुज्ञप्ति नही होना बताया उक्त शराब समक्ष उपरोक्त गवाहो के विधिवत दिनांक 01/02/2025 के 21.30 बजे जप्त कि गई आरोपी उपरोक्त का कृत्य धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने मामले में 07 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से आरोपी का अभिरक्षा पत्रक भर कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु धारा 35 (3) बीएनएसएस का नोटिस दिया गया । अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर उप निरीक्षक अमरलाल यादव, प्र. आर. 81 सुखदेवराम भगत, आर.281 सोनू पर्ते एवं आर.288 विजय टाटू  की सराहनीय भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget