बिजुरी पुलिस द्वारा ०२ गुमशुदा को दस्तयाब कर परिवारजन को सुपुर्द किया सुपुर्द publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस द्वारा ०२ गुमशुदा को दस्तयाब कर परिवारजन को सुपुर्द किया सुपुर्द

     

अनूपपुर/बिजुरी :- दिनांक 27/01/2024 को रामकरण यादव निवासी लोहसरा इस  आशय की रिपोर्ट थाना बिजुरी में दर्ज कराया कि उसकी बेटी उम्र 21 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिस पर गुम इंसान क्रमांक 5/24 क़ायम कर  गुम बालिका की पता तलाश की गई  | जोदिनांक 21 /12/24  को बिजुरी पुलिस द्वारा दस्तयाब की गई है दस्तयाब बालिका को उनके परिजनों  के सुपुर्द किया गया कोई संज्ञेय अपराध नहीं पाया गया है जाँच जारीहै । 

         दिनाक २०/०७/२४ को सूचनाकर्ता मो हाशिर निवासी धनपुरी ने थाना बिजुरी में शिकायत की कि उसकी पत्नी उम्र ३२ वर्ष बिजुरी में रिश्तेदारी में आई थी जो उसे और रिश्तेदारी में बिना बताये कही चली गई है सूचना पर गुम इंसान क्र ३०/२४ कायम किया जाकर पता तलाश की गई जो 21 /12/24  को बिजुरी पुलिस द्वारा दस्तयाब की गई है दस्तयाब महिला को उनके परिजनों  के सुपुर्द किया गया कोई संज्ञेय अपराध नहीं पाया गया है जाँच जारीहै । 

        उक्त कार्यवाही में सउनि उदय प्रजापति महिला आरक्षक संगम तोमर ,आरक्षक प्रभाकर ,साइबर सेल प्रधान आरक्षक  राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget