रामनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त एक आरोपी भी गिरफ्तार publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार


रामनगर :- अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन प्रहार एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के आदेश दिए गए थे l इसी तारतम्य में दिनांक 21.11.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि धनीराम विश्वकर्मा निवासी फुलकोना का अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा मे परिवहन एवं बिक्री के लिए रखा है l सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर दबिश दी गई l धनीराम विश्वकर्मा मौके फरार था , उसका भाई बलदेव विश्वकर्मा घर में रखी शराब की सुरक्षा में बैठा था जिससे धनीराम के बारे में पूछा गया तो बताया कि भाई घर के अंदर दिनांक 20.11.24 को रात्रि में अंग्रेजी शराब गोवा काफी मात्रा मे लाकर रखा है जिसमें ताला लगा दिया है l  मुझे शराब की रखवाली करने के लिए बोला है तथा यह भी बोला है कि जब शराब बिकेगी तो तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा l ताला लगाकर चाबी अपने पास ले गया है l  मौके पर विधिवत पंचनामा बनाकर दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली गई जिसके अंदर वाले कमरे मे  14 नग खाकी रंग के कार्टून तथा तीन प्लास्टिक की बोरियों में अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल 838 पाव जिसकी मात्रा 150.840 लीटर, कीमती करीब 1,13,130 /- रूपये के मिलेl इसके संबंध में बलदेव द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब आरोपी बलदेव विश्वकर्मा पिता स्व. हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना थाना रामनगर के कब्जे से विधिवत जप्त कर बलदेव को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है l फरार आरोपी धनीराम विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

          उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी श्याम लाल मरावी, सउनि उमेश तिवारी, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 31 निरंजन खलखो, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 156 विनोद मिंज, प्रआर० 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 464 विनोद मरावी, महिला आर0 357 पूजा राजपूत, चालक आर0 264 अनिल मरावी का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget