कोतमा पुलिस ने जुआ फड में की रेड कार्यवाही, आरोपियो से 22150 रुपए जब्त,3 जुआरी भी पकड़ाए publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने जुआ फड में की रेड कार्यवाही, आरोपियो से 22150 रुपए जब्त,3 जुआरी भी पकड़ाए


 अनूपपुर/कोतमा :- दिनांक 03/11/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि श्रमिक नगर दुर्गा पंडाल के पास कुछ लोग ताश पत्तों से रुपयो का हार जीत के खेल जुआ  खेल रहे हैं सूचना पर मौके से घेराबंदी कर 01. विजय उर्फ पंकज सोनी पिता राजू सोनी उम्र 28 साल,02. बृजेश शर्मा पिता स्वर्गीय रूपनारायण शर्मा उम्र 44 साल एवं 03.लाला राम भरिया पिता चारकू भरिया उम्र 28 साल सभी निवासी सकोला थाना भालूमाड़ा के पास से एवं फड़ से कुल 22150 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया,,     उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह,प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, रामखेलावन यादव, आरक्षक चक्रधर तिवारी, अभय त्रिपाठी, चालक आरक्षक दिनेश किराडे की मुख्य भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget