कोयलांचल क्लब के द्वारा संभाग स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन 09 और 10 नवंबर को publicpravakta.com


कोयलांचल क्लब के द्वारा संभाग स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन 09 और 10 नवंबर को  


अनूपपुर :- जिला बालीवॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार जिला बालीवॉल संघ अनूपपुर के मार्गदर्शन में  दिनांक 09 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक कोयलांचल क्लब के द्वारा संभाग स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जो कि रामनगर थाने के पीछे स्थित न्यू राजनगर बालीवॉल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु 600/रू. शुल्क निर्धारित किया गया है,साथ ही बेस्ट अटैकर,बेस्ट सेटर,बेस्ट ब्लॉकर और बेस्ट डिफेंडर को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7000/रु. तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4000/रु. की राशि प्रदान की जाएगी।

    बालीवॉल संघ के अध्यक्ष के अनुसार उक्त आयोजन में खिलाड़ियों हेतु कुछ नियम एवं शर्ते रखी गई है, जिससे प्रतियोगिता में संभाग स्तर के खिलाड़ियों को ही खेलने की पात्रता होगी सही पहचान लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड साथ में लाना होगा,वही खेल भावना के अनुरूप सभी खिलाड़ियों के लिए  खेल निर्णायक का फैसला सर्वमान्य होने के साथ ही टीमों द्वारा दिए गए समय पर खेल मैदान में उपस्थित नहीं होने पर वॉक ओवर का प्रावधान भी संघ की ओर से रखा गया है।किसी भी टीम को विवाद की स्थिति में खेल से बाहर कर दिया जाएगा तथा खेल के अंतर्गत चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं ही जिम्मेदार होगे।


उक्त पदाधिकारियों की निगरानी में होगा आयोजन


बालीवाल संघ के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कांत तिवारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव,अरुण कुमार सिंह,आशीष त्रिपाठी,पंकज अग्रवाल,और जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह,रामखेलावन राठौर,उपाध्यक्ष अमित शुक्ला,शोमनाथ प्रचेता,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी,विनोद बिंदेश्वरी पांडेय सचिव रामचन्द्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सह कोषाध्यक्ष उमेश, स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर सह सचिव दिनेश कुमार सिंह सह सचिव मिथलेश सिंह नेताम,श्रीमती सुमिता शर्मा, हरीशंकर यादव की निगरानी में संपन्न होना है।


पंजीयन हेतु टीमों को इनसे करना होगा सम्पर्क


जिला बालीवॉल संघ अनूपपुर के मार्गदर्शन में होने वाले कोयलांचल क्लब के द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय बालीवॉल प्रतियोगिता में पंजीयन हेतु टीमें जिला वालीबाल संघ के सचिव रामचंद्र यादव  एवं सह सचिव हरिशंकर यादव , मध्य प्रदेश वॉलीबॉल के स्टेट रेफरी अतुल कुमार यादव एवं  जितेंद्र कुमार पनिका  तथा वरिष्ठ खिलाड़ी विक्रांत प्रताप सिंह संपर्क कर प्रतियोगिता में अपना पंजीयन करा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget