केंद्रीय उपाध्यक्ष सम्पत शुक्ला सहित कई पदाधिकारी इंटक से निष्कासित publicpravakta.com


केंद्रीय उपाध्यक्ष सम्पत शुक्ला सहित कई पदाधिकारी इंटक से निष्कासित 


कोरबा में इंटक के जनरल कौंसिल एवं साधारण सभा में हुआ निर्णय


अनूपपुर/कोरबा :- साउथ ईस्टर्न कोयला मजदुर कांग्रेस (इंटक) के जनरल कौंसिल एवं साधारण सभा की बैठक में जोहिला क्षेत्र से संपत शुक्ला पूर्व केंद्रीय महामंत्री व वर्तमान उपाध्यक्ष सहित, कुसमुंडा क्षेत्र से अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा एवम महामंत्री अब्दुल कलाम अंसारी, विश्रामपुर क्षेत्र से केंद्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, पर इंटक के बैठ में संघ से निष्कासन हुए l इस कार्यवाही में सर्वसहमति बैठक में एसईसीएल कम्पनी स्तर के एसईसीकेएम (इंटक) सभी क्षेत्रों से इंटक पदाधिकारी भी शमिल हुए और सर्व सहमति से सभा में सहमति के आधार पर निर्णय हुआ की संगठन के विरुद्ध काम करने वाले सभी व्यक्तियों को संगठन से बाहर किया जाए l 


 सदन में लिए गए निर्णय से जम कर बजी तालिया


 इस कार्यक्रम में प्रीतम नाथ पाठक केन्द्रीय महामंत्री, केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश शर्मा,उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह बैकुंठपुर, रमेश कुसवाहा, अमरजीत सिंह सोहागपुर, किशोर सिन्हा कोरबा, रविन्द्र सिंह भट्टगाव, भोजाराम कोरबा, गणपति चौहान रायगढ  , आर. एस. पाठक हसदेव से मंचासीन रहें l इस बैठक में जोहिला क्षेत्र से राम कवर प्रजापति,अमर बहादूर सिंह, सोहागपुर से अमरजीत सिंह, कैलाश यादव, जमुना कोतमा से संजय पटेल, करनलाल चक्रवर्ती, हसदेव क्षेत्र से बृजेंद्र प्रताप सिंह विक्रमा सिंह, प्रदीप सिंह, खुर्शीद अहमद, विशाल सिंह, अरविंद यादव, रामबहादुर सिंह, आदि कार्यक्रम में शमिल रहे lसाउथ ईस्टर्न कोयला मजदुर कांग्रेस (इंटक) के जनरल कौंसिल एवं साधारण सभा की बैठक में जोहिला क्षेत्र से संपत शुक्ला पूर्व केंद्रीय महामंत्री व वर्तमान उपाध्यक्ष सहित, कुसमुंडा क्षेत्र से अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा एवम महामंत्री अब्दुल कलाम अंसारी, विश्रामपुर क्षेत्र से केंद्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, पर इंटक के बैठ में संघ से निष्कासन हुए l इस कार्यवाही में सर्वसहमति बैठक में एसईसीएल कम्पनी स्तर के एसईसीकेएम (इंटक) सभी क्षेत्रों से इंटक पदाधिकारी भी शमिल हुए और सर्व सहमति से सभा में सहमति के आधार पर निर्णय हुआ की संगठन के विरुद्ध काम करने वाले सभी व्यक्तियों को संगठन से बाहर किया जाए l जम कर बजी तालिया और सदन ने लिया निर्णय l इस कार्यक्रम में प्रीतम नाथ पाठक केन्द्रीय महामंत्री, केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश शर्मा,उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह बैकुंठपुर, रमेश कुसवाहा, अमरजीत सिंह सोहागपुर, किशोर सिन्हा कोरबा, रविन्द्र सिंह भट्टगाव, भोजाराम कोरबा, गणपति चौहान रायगढ  , आर. एस. पाठक हसदेव से मंचासीन रहें l इस बैठक में जोहिला क्षेत्र से राम कवर प्रजापति,अमर बहादूर सिंह, सोहागपुर से अमरजीत सिंह, कैलाश यादव, जमुना कोतमा से संजय पटेल, करनलाल चक्रवर्ती, हसदेव क्षेत्र से बृजेंद्र प्रताप सिंह विक्रमा सिंह, प्रदीप सिंह, खुर्शीद अहमद, विशाल सिंह, अरविंद यादव, रामबहादुर सिंह, आदि कार्यक्रम में शमिल रहे l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget