रामनगर पुलिस ने 04 जुआरियो को पकड़ा, 4270/- रुपए जप्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही publicpravakta.com

 


रामनगर पुलिस ने 04 जुआरियो को पकड़ा, 4270/- रुपए जप्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 


अनूपपुर/ रामनगर :- दिनांक 28-29 .09.24 के मध्य  रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा ग्राम मलगा में कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिलने पर सूचना तस्दीक हेतु मौक़े पर पहुचकर जुआ रेड कार्यवाही किया गया जिसमें चार व्यक्ति मोतीलाल केवट के घर के पास रोड किनारे प्रकाश की रोशनी में ताश के 52 पत्तों से रूपए पैसे से हार जीत का दांव लगाकर  जुआ खेलते पाए जाने पर उक्त जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा । नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. नर्मदा उर्फ भीखम पिता राजू केवट निवासी आमाडाड 2. राजेश उर्फ गुड्डू पिता महावीर प्रसाद दुबे निवासी मलगा 3. उमेश उर्फ सोनू पिता बूटारी  रजक निवासी ग्राम मलगा  4.  छोटेलाल पिता संतराम केवट निवासी ग्राम मलगा का होना बताया जिनके कब्जे एवं जुआ खेलते फड़ से कुल नगदी 4270/- रुपए एवं ताश के 52  पत्ते धारा 13  जुआ एक्ट के  तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई ।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रआर0  सनत द्विवेदी, प्रआर0 अमित पटेल, प्रआर0 बसन्त कोल, आर0 मनोज उपाध्याय, आर0अनुराग सिहं, आर0 अनुराग भार्गव , आर0 विजय मरावी का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget