दुर्घटना में पैर कट जाने पर युवक को दी गई बैसाखी publicpravakta.com


दुर्घटना में पैर कट जाने पर युवक को दी गई बैसाखी


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय में एक माह से अधिक समय से भर्ती 35 वर्षीय शिवा सिंह पिता धनसिंह नि,निगौरा थाना जैतहरी जो 14 अगस्त को जैतहरी रेलवे स्टेशन में रेल लाइन पार करने मालगाड़ी में चढ़कर पार कर रहा था तभी अचानक मालगाड़ी के चलने पर गिरने से एक पैर का पंजा के नीचे का हिस्सा कट गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया रहा है जिसका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निरंतर उपचार किया जा रहा है शिवा सिंह को चलने फिरने में परेशानी होनै पर उसके द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को बैसाखी दिलाए जाने का अनुरोध किए जाने पर श्री अग्रवाल द्वारा सामाजिक न्याय विभाग जनपद पंचायत जैतहरी के पंचायत निरीक्षक लखनलाल साकेत के सौजन्य से एक जोड़ी बैसाखी प्रदाय किए जाने पर शिवा सिंह को जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉ,एस,बी,अवधिया,सर्जन डॉ,साकेत कौशिक,डॉ,के,बी,प्रजापति,डॉ,एस,आर,परस्ते, जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते एवं जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल की उपस्थिति में प्रदाय किया गया शिवा सिंह को बैसाखी प्राप्त होने पर वह आसानी से आवागवन कर सकेगा शिवा सिंह वर्तमान समय में कटे हुये हिस्से में गहरा घाव होने के कारण निरंतर जिला चिकित्सालय में भर्ती रहकर चिकित्सकों की देखरेख में उपचार कर रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget