फुनगा पुलिस ने 07 वर्ष एवं 03 वर्ष पुराने प्रकरणों में स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेस
अनूपपुर/ फुनगा :- माननीय न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 824/21 धारा 124 एन आई टी एक्ट के स्थाई वारंटी गोविंद पिता महेश प्रसाद पटेल 70 वर्ष निवासी पसला एवं माननीय न्यायालय कोतमा से जारी वारंटी नान बाबू कोल पिता रतनलाल 30 वर्ष निवासी मौहरी दमकी टोला को प्रकरण क्रमांक 698/17 धारा 498 ए 506 के तहत पकड़े गए वारंटी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यवाही में स उ नि कोमल अर्जरिया, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक राकेश कनासे,अमन दुबे, वीर सिंह एवं सैनिक अंजनी गौतम की सराहनीय भूमिका रही है ।