बिजुरी पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने वाले 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार, एक लाख एकहत्तर हजार का गांजा जब्त publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने वाले 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार, एक लाख एकहत्तर हजार का गांजा जब्त


अनूपपुर/बिजुरी :-  दिनांक 25/09/24 को बिजुरी पुलिस के द्वारा डोंगरियाकला तिराहे मे वाहन चेकिंग लगाई गई थी वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसायकल चेकिंग प्वाइंट मे आये जिसमे चालक के द्वारा हेलमेट नही पहना गया था जिनके द्वारा कहा गया कि हमे बिजुरी जल्दी जाना है हमारा चालान काट दीजिये आम तौर पर यातायात नियमो का उलंघन करने वाले चालान फाइन भरने मे हुज्जत करते हैं किन्तु दोनो मोटरसायकल चालकों के द्वारा चालान कटवाने का आग्रह किया गया जिससे उक्त चालकों पर संदेह हुआ, अतः मौके पर मोटरसायकल चालक एवं उसके साथी के पास रखे सामान की तलाशी ली गई जो होण्डा साइन मोटरसायकल मे पीछे बैठे व्यक्ति के पास रखे बैग से एवं हीरो ग्लैमर मोटरसायकल के चालक के पास मिले पिट्ठू बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन 05 किलो 600 ग्राम कीमती करीब 45000 रुपये (पैंतालिस हजार) का होना पाया गया घटना विवरण 8/20बी एन डी पीएस एक्ट के तहत अपराध है ।

              अतः उपरोक्त मोटरसायकल के चालक  एवं सवार 01. राजकुमार गुप्ता पिता स्व. परदेसीलाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हरद थाना भालूमाड़ा, 02. जितेन्द्र साहू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष एवं 03. पुरषोत्तम यादव पिता चंदन यादव उम्र 34 वर्ष  दोनो निवासी ग्राम चंगेरी थाना कोतमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है । आरोपीगणो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा वजन 5 किलो 600 ग्राम , दो मोटरसायकल एवं तीन नग मोबाइल  जप्त किये गये हैं जो कुल कीमती 171000 (एक लाख एकहत्तर हजार) रुपये करीबन का मसरुका है  आरोपीगण उपरोक्त अवैध गाँजा बिजुरी एवं रामनगर थाना क्षेत्र मे अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना बता रहे हैं ।

             उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बिजुरी निरी विकास सिंह, उपनिरी यू एन मिश्रा, सउनि कमलेश तिवारी, प्र.आर 171 सतीष मिश्रा, आर. 504 लक्ष्मण डांगी, आर 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर. 304 रवि सिंह, आर, आर. 349 राम निवास गुर्जर, आर. 404 सुनील मिश्रा, महि.आर 305 संगम तोमर, महि.आर. 522 पूनम पाण्डेय प्रा .आर. पंकज मिश्रा साइबर सेल चालक आर 264 अनिल सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget