शारीरिक बीमारी से तंग वृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलहरा के सकरिया निवासी एक 55 वर्षीय वृद्धा ने अपने शारीरिक बीमारी से तंग आकर घर के अंदर विगत रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा,गवाहों के बयान लेते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।
विवरण में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत दुलहरा के वार्ड नंबर 18 सकरिया गांव निवासी रामखिलावन कहार की 55 वर्षीय पत्नी चंपादेवी कहार जो प्रत्येक दिन दिनचर्या अनुसार पति के साथ खेत में लगे फसलों को काटने एवं आंगन में इकट्ठा करने का काम की रही शाम होने पर पति पड़ोस में घूमने-बैठने गया रहा जो देर रात घर वापस आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है जिसे खोलकर अंदर जाकर देखने पर अंदर की कमरे में पत्नी चंपादेवी को फांसी लगी स्थिति में देखा जिसकी जानकारी पड़ोस के लोगों के साथ अपने रिश्तेदारों-परिजनों को दी जिनकी आने पर देर रात हंड्रेड डायल पुलिस के साथ कोतवाली अनूपपुर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसकी शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा,गवाहों के बयान लेते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से शव भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया है मृतिका के पति एवं परिजनो ने बताया कि चंपादेवी विगत एक वर्ष से अपने शारीरिक परेशानी से पीड़ित रही है जिनका परिजनों द्वारा देशी तथा अंग्रेजी उपचार कराया जा रहा था लेकिन उसकी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाया है।