मतदान जागरूकता के लियर जिला स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपपुर :- ब्लॉक अनूपपुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 मार्च 2024 को नयू राजनगर वॉलीबॉल खेल मैदान में आयोजित किया गया इसमें अनूपपुर ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया विजेता टीम राजनगर विजेता टीम कमल नगर खिलाडियो से थाना प्रभारी रामनगर द्वारा परिचय प्राप्त किया गया विजेता टीम को पुरस्कार सीएमओ बनगवा राजेंद्र कुशवाहा प्राचार्य शा उच्च माध्यमिक विद्यालय संतोष कुमार सक्सेना, पत्रकार .सुमिता शर्मा के हाथों से वितरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक खेल और युवा कल्याणविभाग अनूपपुर शेख खलील कुरैशी जनजाति कार्यविभाग जिला क्रिडा प्रभारी मोहम्मद सलीम सिदकी पी.टी आई प्रेम पांडे पीटीआई संदीप मंडल अतिथि पीटीआई हरिशंकर यादव सोमनाथ प्रचेता राम जी विन्द सुरेंद्र शर्मा विक्रांत प्रताप सिंह पंकज उपाध्याय सिनियर खिलाड़ियों भी मौजूद रहे निर्णायक रूप में जितेंद्र पनिका अतुल कुमार यादव ने भूमिका निभाई ।