जंगल में मिला अधेड़ का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी publicpravakta.com


जंगल में मिला अधेड़ का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर से 17 कि,मी,दूर स्थित शहडोल-अमरकंटक मुख्यमार्ग के मध्य ग्राम सजहाटोला के जंगल में शनिवार की सुबह दिशा मैदान के लिए गई एक महिला कौशिल्या पति विजय नायक ने जंगल के अंदर स्थित पगडंडी मार्ग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़े-गले स्थिति में पड़ा होना देखकर चेलाराम नायक को सूचना दी जिनके द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को स्थिति की जानकारी देते हुए कार्यवाही कराए जाने का आग्रह किया जिस पर श्री अग्रवाल द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन को घटना की जानकारी फोटोग्राफ सहित पदाय किए जाने पर कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन,उनि,मंगला दुबे,सउनि,सन्तोष वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर खोजबीन प्रारम्भ की जिस पर मृतक की पहचान पड़ोस के शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत खोह के समुद्धाटोला टोला निवासी 56 वर्षीय अमृत सिंह पिता चमरू सिंह के रूप में मृतक के पुत्र खेलावन सिंह ने पहचान की जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज करते हुए मृतक के शव का पी,एम,कराए जाने हेतु जिला अस्पताल के शव वाहन से जिला अस्पताल अनूपपुर भेजते हुए घटना के कारणो की विवेचना में कर रही है।

 प्रारंभिक तौर पर मृतक अमृत सिंह के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है मृतक के पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक विगत छः दिन पूर्व सोमवार को घर से निकला रहा है जिसके घर न पहुंचने पर परिजनो द्वारा रिश्तेदारी एवं अन्य स्थानों पर मृतक की तलाश की जा रही थी ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget