सीटू ने मनाया शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस publicpravakta.com


सीटू ने मनाया शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस


अनूपपुर/जैतहरी :- संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू ने यूनियन कार्यालय तहसील के पास जैतहरी में शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का शहादत दिवस मनाया 

                                  सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने दीप प्रज्वलित कर आजादी के लड़ाई में अपने आप को न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों का सम्मान किया एवं उपस्थित साथियों ने गगन भेदी नारा लगाते हुए भगत सिंह एवं उनके साथियों के सपनों को मंजिल तक पहुचाने का संकल्प लिया । तत्पश्चात यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि जिस विचारधारा के लोगों ने शहीद ए आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों को फांसी के तख्ते पर लटकाने के लिए मांग किया , आज उसी विचारधारा के लोग देश के सिंहासन पर बैठकर किसान बिरोधी, मजदूर बिरोधी कानून बनाकर शोषण एवं उत्पीड़न को बढ़ाने के लिए आमादा है। उन्होंने कहा कि  यही वजह है कि देश के अंदर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म ,उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है । हमें भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलकर देश में ऐसी व्यवस्था के लिए संघर्ष करना है जिसमें मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण ना हो यही उनके शहादत दिवस मनाएं जाने की असली श्रद्धांजलि होगी। शहादत दिवस मनाएं के समय यूनियन के महासचिव साथी सहस राम चौधरी साथी दिनेश सिंह राठौर एवं दर्जनों  यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget