आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहे मोर,सुरक्षा को देखते सतर्कता बरतने डीएफओ ने दिये निर्देश publicpravakta.com


आबादी क्षेत्र में विचरण कर रहे मोर,सुरक्षा को देखते सतर्कता बरतने डीएफओ ने दिये निर्देश


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- वन मंडल अनूपपुर के अनूपपुर एवं जैतहरी वन परिक्षेत्र के आबादी बाहुल्य दो अलग,अलग ग्रामों के टोला-मोहल्ला में विगत एक वर्ष से निरंतर विचरण कर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आगामी त्यौहार को देखते हुए नजर बनाए रखने तथा विचरण की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने के संबंध में अनूपपुर वन मंडलाधिकारी डीएफओ ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 ज्ञातबय है कि अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत अनूपपुर एवं जैतहरी वन परीक्षेत्र के दो ग्रामों में विगत एक वर्ष से राष्ट्रीय पक्षी दो मादा एवं एक नर मोर निरंतर विचरण कर रहे हैं जो दिन के समय ग्रामीणों के अन्य पशु-पक्षियो के साथ विचरण करते हुए रात होने पर आस-पास के पेड़ों में अपना रहवास बनाकर रहते हैं यह प्रक्रिया निरंतर चल रही है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर उनके द्वारा वन मण्लाधिकारी अनूपपुर शुश्री श्रद्धा पेन्द्रे के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर एवं जैतहरी को अवगत कराते हुए आने वाले विशेष त्यौहार होली को देखते हुए मोरों के विचरण पर निगरानी रख सुरक्षा बनाए रखने की बात कहीं रही है जिस पर डीएफओ अनूपपुर द्वारा वन विभाग के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय पक्षी मोरों के विचरण पर नजर रखने तथा संरक्षण करने की निर्देश दिए हैं।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget