तीन हाथियों ने राजेंद्रग्राम के बंधार एवं दो हाथियों ने करनपठार के जंगल में डाला डेरा publicpravakta.com


तीन हाथियों ने राजेंद्रग्राम के बंधार एवं दो हाथियों ने करनपठार के जंगल में डाला डेरा


अनूप़़पुर :-  जिले के राजेंद्रग्राम रेंज अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान में पांच हाथियों के समूह ने डेरा डाला हुआ है जो विगत  मंगलवार की रात जंगल पहाड़ से चढ़कर खेतों में लगी धान की फसलों को अपना आहार बनाया है जिसमें तीन हाथी राजेंद्रग्राम रेंज के पटना बीट अंतर्गत बंधार गांव के छुलहाटोला से लगे जंगल कक्ष क्रमांक पी,एफ,189 में बुधवार की सुबह रुके हुए हैं इसके पूर्व मंगलवार की रात तीनों हाथी जो चार दिनों से बंधार के छुलहाटोला के जंगल में रुके हुए हैं रहे जो मंगलवार की देर शाम और रात में बंधार,छुलहा के जंगल से निकलकर बंधार,गिरवी के जंगल एवं जंगल के बीच खेतों में लगी धान के फसल को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से चौथे दिन बुधवार की छुलला जंगल जहां पर बांस का पुराना प्लांटेशन है के बीच में जाकर ठहरे हुए हैं,वही दो हाथी राजेंद्रग्राम रेंज के रनईकांपा गांव के नजदीक राजस्व क्षेत्र के जंगल में मंगलवार को पूरे दिन ठहरने बाद देर शाम रात को रनईकांपा, से कुसेरा पहुंचकर मंगल सिंह गोंड के कच्चे मकान की दीवार तोड़ते हुए देर रात पिपरिया गांव में खेतों में लगी धान की फसलों को खाते हुए बुधवार की सुबह करनपठार बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ 119 में पहुंचकर  पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं,दो भागों में बाटे हाथियों के समूह पर वन विभाग,पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणो को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं,वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget