स्वक्षता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने चलाया अभियान
परिषद द्वारा प्रमाण पत्र भी बांटे गए
- श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 18 सितंबर 2023 से लगातार रोजाना प्रातःकाल स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद अमरकंटक अंतर्गत नर्मदा मंदिर प्रांगण के पीछे सावित्री नाले का स्वक्षता अभियान एक साथ एक घंटे थीम पर आयोजित किया गया । विशेष स्वक्षता अभियान में नगर परिषद अमरकंटक के अध्यक्ष , सीएमओ , कर्मचारीगण , पार्षदगण व नगरवासी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा स्वक्षता के लिए श्रमदान किया जिस मुहिम को गंतव्य तक पहुंचाया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने बताया की स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम के तहत अमरकंटक के कई वार्डो में स्वक्षता अभियान चलाया गया जिसमे प्रमुख है नर्मदा मंदिर परिसर के पीछे वार्ड क्रमांक 14 में सावित्री नाला की सफाई कई दिनों तक किया गया , उसके बाद नर्मदा नदी रामघाट के दक्षिण तट , उत्तर तट के बाद 1अक्टूबर को बैतरणी बस स्टेंड एरिया के साथ ही साथ पंडित दीनदयाल चौक से होते हुए नर्मदा मंदिर मुख्य पहुंच मार्ग रोड़ के किनारे फैले प्लास्टिक , बोतले , गाजर घास आदि सफाई की गई । 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सभी के सहयोग से यह स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया गया । इसी स्वक्षता श्रमदान के लिए 3 अक्टूबर को कई साथियों को स्वक्षता ही सेवा का प्रमाण पत्र भी अध्यक्ष की उपस्थिति में दिया गया । श्रमदान में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके, सीएमओ चैन सिंह परस्ते , इंजीनियर देवल सिंह बघेल , अकाउंटेंट चैन सिंह मंडलोई , मनीष विश्वकर्मा , राजकुमार , परमार सिंह , विष्णु सिंह , साकुर खान , सरूफ खान , राम मोंगरे , पार्षदगण दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , उषा बाई , रामगोपाल , बलिराम केवट , खिलेश्वर दुबे , पत्रकार आदि ।