हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली नगर परिषद - विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई publicpravakta.com


हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली नगर परिषद - विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई ।


 श्रवण उपाध्याय 


 अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज नगर परिषद स्टाफ , जनप्रतिनिधि , जवाहर नवोदय विद्यालय , हायर सेकंडरी स्कूल , कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक में बड़ी रैली  निकालकर हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली के माध्यम से नगर के मुख्य मार्ग से निकालकर हाथो में तिरंगा , देश भक्ति की धुन के बीच रैली निकाली गई । 

प्रातः कालीन नगर परिषद के कर्मचारीगण , जन प्रतिनिधि , हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे नर्मदा मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा तक व वापस एक बड़ी रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा का जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा भी विद्यालय से रैली निकालकर मुख्य मार्ग होते हुए नर्मदा मंदिर तथा नगर के बीचों बीच से  होते हुए रामघाट में जाकर नगर को सुशोभित करता बड़ा ध्वज को फहराया गया । आज ही कल्याणिका विद्यालय के छात्र /छात्राएं , शिक्षकगण देश भक्ति के गायन धुन पर अपने स्कूल से मुख्य मार्ग होते हुए नर्मदा मंदिर तक हर घर जन जागरुकता रैली के माध्यम से तथा नगर के मध्य होते हुए मंदिर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा तक एवम वापस स्कूल तक एक बड़ी रैली निकाली गई । हाथो में तिरंगा लिए बच्चो ने वंदे मातरम , भारत माता की जय , मेरी माटी मेरा देश की जयघोष करते हुए तथा बैनर लिए बच्चे बड़ी प्रसन्नता के साथ नगर भ्रमण कर हर घर तिरंगा का जन जागरूकता चलाया । 

आज के इस कार्यक्रमों में मुख्य रूप से नगरपरिषद के देवल सिंह बघेल , चैन सिंह मंडलोई , मेघा सिंह , सनत कुमार पांडेय सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , रोशन पनारिया , सुखनंदन सिंह , सूरज साहू , खिलेस्वर दुबे , सोनू जैन , आदि विद्यालय के शिक्षकगण , बच्चे तथा नगरवासी , पत्रकार बंधु उपस्थित होकर सफल बनाए ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget