नवोदय विद्यालय में नए प्राचार्य हरि किशन मीना ने सम्हाला पदभार publicpravakta.com


नवोदय विद्यालय में नए प्राचार्य हरि किशन मीना ने सम्हाला पदभार 

 

 श्रवण उपाध्याय                                          


अमरकंटक : - मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल एवं पवित्र नगरी अमरकंटक मे भारत सरकार के अधीन  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय  द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय-  अमरकंटक, जिला अनूपपुर (म.प्र.) मे आज दिनांक 14/08/23 को सावन सोमवार के शुभ अवसर पर 'नवागत प्राचार्य महोदय हरि किशन मीना  द्वारा माँ नर्मदा जी के पूजन अर्चन उपरांत विद्यालय प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय  के छात्र छात्राओ द्वारा प्राचार्य महोदय की अगवानी/स्वागत  बैंड एवं मार्च पास्ट द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ ए के शुक्ला द्वारा पुष्प गुच्छ  से उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओ द्वारा नवागत प्राचार्य महोदय को प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर स्वागत किया । विद्यालय सभागार मे  छात्राओ ने  मंगल गीत द्वारा प्राचार्य महोदय का अभिवादन किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने प्रथम संबोधन मे कहा कि छात्र हित एवं विद्यालय हित उनकी पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि वे अनूपपुर जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नति मे अभिवावको , स्थानीय नागरिको , अधिकारियो, माननीय जन- प्रतिनिधियों एवं माँ नर्मदा के आशीर्वाद एवं सहयोग की कामना व्यक्त की । प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओ को कड़ी मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही जीवन मे अनुशासन के महत्व पर संदेश दिया। वरिष्ठ शिक्षक ने स्वागत संभाषण मे कहा कि माननीय प्राचार्य महोदय ने कई विद्यालयो मे अपनी सेवाएं देकर अनूठी छाप छोड़ चुके है।  उनका अनुभव एवं कौशल अब  विद्यालय परिवार को नई ऊंचाई  तक ले जाएगा । इस अवसर पर सभी छात्र छात्रा एवं शिक्षकगणों  में डी एस सेंगर , आर के झा , कृष्ण कुमार , एस के सोनी , एच पी पटेल , रमेश सिंह , दुर्गेश मैडम , मुक्ता मैडम , रेणु मैडम , विद्या मैडम , मनोरमा मैडम आदि विद्यालय शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एस के सोनी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget