जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने किया ध्वजारोण, जिले की व्यवस्था को पटरी पर लाने और भविष्य को संवारने का दिलाया संकल्प
अनूपपुर :- देशभर में आज 77वं स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर नवीन जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर मे पहला ध्वजारोहण कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा किया गया । इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता साथ रहे। ध्वजारोहण कर जिला अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जहाँ वाचन मे जिलाध्यक्ष द्वारा जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहां की आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है। आज हमारा देश स्वतंत्रता के 77 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आज का दिन उन महान योद्धाओं को याद करने का दिन है, जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली। हम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीरों महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई. तात्या टोपे, बादशाह बहादुर शाह जफर और मंगल पांडे जैसे शहीदों के कर्जदार हैं हम आदिवासी विद्रोह के महानायक भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा को याद करते हैं। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्र एकीकरण के नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे असंख्य महापुरुषों को याद करते हैं। इन सबकी वीरता, पराक्रम और देशभक्ति की ताकत से ही हम अंग्रेजी राज को उखाड़कर स्वतंत्र भारत की स्थापना कर सके जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो याद आता है कि आजादी के समय आज से 76 साल पहले इस देश में लोगों के पास खाने को पर्याप्त अन्न नहीं था, पहनने के लिए सबके पास कपड़े नहीं थे, महामारी और अकाल से लाखों लोग बेमौत मारे जाते थे। 1943 में हमने बंगाल का भीषण अकाल देखा था जिसने 30 लाख लोगो को लील लिया था।
अंग्रेज जो भारत छोड़कर गए थे, वह सोने की चिड़िया नहीं, बल्कि अशिक्षा, गरीबी और भुखमरी से जूझता हिंदुस्तान था। वहीं, आज के हिंदुस्तान में अनाज के भंडार हैं, खेतों में सिंचाई हो रही है, बड़े-बड़े बांध और बिजलीघर हैं, कई कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, आई.आई.टी., आई.आई.एम और एम्स जैसी संस्थाएं हैं, अकाल और महामारी पुराने जमाने की बात हो चुके हैं। भारत चंद्रयान और मंगलयान तक भेज रहा है। यह सब इसलिये हो सका कि इन 76 वर्षों में देश के नेताओं और नागरिकों ने मेहनत की और दुनिया में अपना मुकाम हासिल किया। यह भारतीय नागरिकों के परिश्रम और पुरुषार्थ का फल है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर इशारा करते हुए जिला अध्यक्ष रमेशसिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें हर तरफ फैली हुई है। जनता भ्रष्टाचार का शिकार है यह प्रदेश की व्यवस्थाएं है। आगे उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि मैं जनता से आग्रह करता हूं, मध्य प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें, एमपी का भविष्य सुरक्षित रखें । हमारे नौजवान ,किसान ,छोटे व्यापारी का भविष्य उज्जवल रहेगा। आगे उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार क्या छिपा है? इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर प्रसाद शर्मा, राय बाबू, प्रेम कुमार त्रिपाठी, भगवती प्रसाद शुक्ला, डॉ गणेश चटर्जी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, राजन राठौर, श्रीमती विद्याधर शर्मा, वासुदेव चटर्जी,सुनील पटेल, इलियास मंसूरी, सेवालाल प्रदेश प्रशिक्षक एहसान अली, मयंक त्रिपाठी, श्याम सिंह, प्यारेलाल सेन, राम सजीवन गौतम, उमेश राय, रामाधार बैगा, लक्ष्मण राव, अशोक गुप्ता, पार्षद दीपक शुक्ला, पुरुषोत्तम चौधरी, आशीष त्रिपाठी, भूरा यादव, सेवादल रमेश चौधरी,मो शरीफ, निरंजन सिंह, विजय अग्रवाल, मुन्नू अग्रवाल, जियालाल राठौर, मनीष भोजवानी, श्रीमती सावित्री त्रिपाठी, श्रीमती सरिता सोनी, श्रीमती प्रेमवती पासी, श्रीमती बुद्धन बाई , श्रीमती रुकमणी कोल, अजय दास, राधे गुप्ता, गौरी शंकर चौधरी, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्था सेवा दल के कार्यकर्ताओं की सराहनीय रही |