गोवंश को बचाने गये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
अनूपपुर :- विगत रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 बदरा गाव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल गोवंश को बचाने गए युवकों में से एक युवक पर तेजी से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे युवक के सिर,पेट,पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में मंगलवार की सुबह कार्यवाही प्रारंभ की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात भालूवाडा थाना अंतर्गत बदरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में अज्ञात वाहन के ठोकर मारने से घायल गोवंश को बचाने के लिए क्षेत्र के कई युवक गए रहे इस दौरान जमुना गेट बदरा गांव के 30 वर्षीय युवक राजेश दुबे पिता स्वर्गीय राममिलन दुबे पर फुनगा,पयारी की ओर से तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी जिससे राजेश दुबे के सिर,पेट,पीठ,पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रेफर किया गया जहां लगभग दो घंटे चले निरंतर उपचार दौरान युवक ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों एवं परिचितों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की तथा घटना की जानकारी संबंधित थाना भालूमाड़ा को प्रदाय की गई।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर