अमरकंटक नवोदय विद्यालय के ग्यारह छात्र/छात्राओं का राष्ट्र स्तरीय खेल स्पर्धा के लिए हुआ चयन publicpravakta.com




अमरकंटक नवोदय विद्यालय के ग्यारह छात्र/छात्राओं का राष्ट्र स्तरीय खेल स्पर्धा के लिए हुआ चयन

  श्रवण उपाध्याय  


  अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का समिति के निर्देशानुसार व तत्वाधान में प्राचार्य डाॅ.ए.के. शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व मैं शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में संकुल स्तरीय  प्रतियोगिता में 140 विद्यार्थियों ने और क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 11 विद्यार्थी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतू चयन हुआ । उल्लेखनीय है कि खेल प्रतियोगिता के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल की तीन राज्य  क्रमशः छत्तीसगढ़, उड़ीसा ,और मध्य प्रदेश टीमों के मध्य जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 11 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के नाम संजना मिश्रा शतरंज  में , नम्रता खो खो में ,वैष्णवी यादव कबड्डी में, सुषमा सिंह कबड्डी में ,नंदिनी पैकरा एथलेटिक्स में, सक्षम केसरवानी हैंडबॉल में, शिवांशु तिवारी हैंडबॉल में ,अनिकेत प्रजापति योगा में,लोकेश यादव एथलेटिक्स में ,महेंद्र सिंह एथलेटिक्स में,अनमोल राठौर वॉलीबॉल में । विद्यालय की प्रतिष्ठा और गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है । इस उच्च स्तरीय उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य डॉ ए.के.शुक्ला , अध्यापको , अभिभावकों ने शुभकामनाएं व बधाई दी । समस्त स्टाफ को प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया है और खिलाड़ियों को इस वार्षिक स्नेह सम्मेलन में विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget