युवक ने तिपान नदी के समीप पेड़ में लगाई फांसी,पुलिस मामले की जुटी जांच में
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर के वार्ड नंबर 10 शांतिनगर निवासी एक 28 वर्षीय युवक ने घर के पीछे स्थित तिपान नदी के समीप विगत रात एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई को सुबह दिशा मैदान जाते समय फांसी में लटके देखकर होने पर परिजनों ने कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 10 शांतिनगर निवासी बच्चू लाल राने का 28 वर्षीय पुत्र चुन्नू राने जो शनिवार की रात खाना-पीना खाने बाद परिजनों के साथ घर पर सोया रहा है अचानक बिना बताए घर से चला गया जिसकी जानकारी सुबह होने पर पत्नी को लगी इस बीच के बड़े भाई सुमेर राने रविवार की सुबह 5 बजे के लगभग दिशा मैदान के लिए घर के पीछे स्थित तिपान नदी की ओर गए तो देखे की एक पेड़ में एक व्यक्ति फांसी लगे हुई स्थिति में मृत लटका हुआ है जिसे नजदीक में जाकर देखने पर उसे अपना छोटा भाई चुन्नू राने दिखा जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी इस दौरान परिजनों द्वारा यह समझ कर वह अभी जिंदा है की रस्सी काट कर उसे नीचे उतारते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर ने सूचना दर्ज कराए जाने पर प्रधान आरक्षक मो,रशीद पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों व परिजनों के बयान दर्ज कर जिला चिकित्सालय मे ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है समाचार लिखे जाने तक फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर