वरिष्ठ चिकित्सक और जिला समन्वयक का विवाद पहुँचा थाने
अनूपपुर :- गुरुवार की दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं आयुष्मान भारत निरामयम के जिला समन्वयक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए जहां दोनों के एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। साथ ही जिला समन्वयक ने कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डि अपने साथ ले गई हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी ने 3 सदस्यीय टीम गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी हैं।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केबी प्रजापति तथा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के बीच गुरुवार की दोपहर चिकित्सालय में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ आधा दर्जन चिकित्सक डॉक्टर के पी प्रजापति के पक्ष में थाने में जा पहुंचे वही आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा भी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बी प्रजापति ने लिखित शिकायत में उल्लेख करते हुए आरोपित किया कि दोपहर लगभग 12 बजे मिथलेश साहू के द्वारा चिकित्सक को देखकर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। दूसरी ओर आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि वह आयुष्मान कक्ष का स्थानांतरण स्व सहायता भवन में कर दिए जाने के कारण कंप्यूटर सिस्टम शिफ्ट कर रहा था। जहां डॉक्टर केबी प्रजापति के द्वारा बिना किसी बात के जूतों से मारपीट करने लगे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ ही चिकित्सालय स्टाफ एवं मरीज उपस्थित थे। मारपीट करने के साथ ही चिकित्सक द्वारा यह कहा जा रहा था कि तुम चिकित्सालय के अंदर कैसे आए। इससे पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। जिस पर मिथलेश साहू के द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिस पर चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई थी।