लखौरा स्कूल मामले की जिला शिक्षा अधिकारी ने की निंदा  जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व नियुक्त होंगे कार्यक्रम प्रभारी publicpravakta.com


लखौरा स्कूल मामले की जिला शिक्षा अधिकारी ने की निंदा 


जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व नियुक्त होंगे कार्यक्रम प्रभारी


अनूपपुर :-  जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. लखौरा में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अश्‍लील गाने बजाने के वायरल वीडियो की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा जगत के लिए इस तरह का कार्य अशोभनीय है। उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अनूपपुर जिले के अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को चेतावनी देते हुए कहा है कि विद्यालय अंतर्गत कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पूर्व कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त करें तथा कार्यक्रम प्रभारी को निर्देशित करें कि किसी भी तरह से अशोभनीय एवं निंदनीय कोई कार्य न हो। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो कार्यक्रम प्रभारी और संस्था प्रमुख दोनो उत्तरदायी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget