युवक की संदिग्ध मौत गले में लगा था फांसी का फंदा publicpravakta.com

 


युवक की संदिग्ध मौत गले में लगा था फांसी का फंदा


अनूपपुर/भालूमाड़ा :- पसान नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 ठिहाई टोला निवासी युवक महेश यादव पिता लोडिया यादव की संदिग्ध मौत सामने आई है जिस पर तरह-तरह की चर्चा नगर में व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी में मृतक युवक महेश यादव का शव उसके घर से कुछ ही दूर खेत पर नीम के पेड़ में देखा गया जहां पर उसके गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था और युवक दो टहनियों के बीच टिका हुआ था। बताया गया कि युवक महेश यादव बीती रात से घर से निकला था और शाम लगभग 7--8 बजे पास ही पूजा पंडाल में देखा गया था उसके बाद वह नजर नहीं आया 8 तारीख की सुबह जब लोग खेत की तरफ गए तो महेश यादव नीम के पेड़ के बीच टीका नजर आया पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया लेकिन जब लोगों ने उसे पास में जाकर देखा तो उसके गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था शंका होने पर लोगों ने भालूमाडा पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को पेड़ से उतार कर शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेज दिया है अब युवक की मौत फांसी से हुई है या कोई और घटना घटी है युवक के साथ यह कह पाना बड़ा मुश्किल है पुलिस का मानना है की प्रथम दृष्टया फांसी नजर आ रहा है लेकिन जब तक डॉक्टर की रिपोर्ट मेडिकल रिपोर्ट नहीं आती कुछ कहा नहीं जा सकता साथ ही हर बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget