निर्माणाधीन किरर घाट शीघ्र चालू कराने वाहन मालिकों ने सांसद की मांग publicpravakta.com


 निर्माणाधीन किरर घाट शीघ्र चालू कराने वाहन मालिकों ने सांसद की मांग


(पुष्पेन्द्र रजक)


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से आज वाहन मालिक एवं ब्यवसाईयो द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर उनके निज निवास पर मुलाकात कर अवगत कराया की की किरर घाट मार्ग बंद होने से हम सबका जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है जिला एवं संभागीय मुख्यालय का संपर्क टूट गया है जैतहरी मार्ग से आवगमन करने से क्षेत्र की जनता को डेढ़ गुना किराया भाड़ा देना पड़ रहा है जिससे समय की बर्बादी के साथ बाजार में महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है बेहताशा महगाई के अलावा वाहन मालिकों के वाहनों के किश्त भी नही जमा हो पा रहा है ट्रक चालक मजदूरो के सामने रोजी रोटी की समस्या आन पड़ी है। बैहरघाट जैतहरी वैकल्पिक मार्ग भी तय मापदंड अनुसार निर्माण नहीं होने से गाड़ियां दौड़ाना खतरे से खाली नही है आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है ना जाने कितने लोग उक्त सड़क पर हादसे के शिकार हो गये।



 सांसद ने दस दिन में मार्ग चालू कराने का दिलाया आश्वासन


शहडोल-अमरकंटक मार्ग किररघाट में हुये निर्माण कार्यो की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने तथा जल्द-से-जल्द मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर पुनः आवागमन चालू करने की मांग पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आश्वस्त किया गया की पूर्व में हुये निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय टीम से जांच कराया जाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर राशी वसूल की जाकर महज दस दिनो के भीतर उक्त मार्ग चालू करवा दिया जावेगा।


अपनी मांग को लेकर सांसद निवास पर मुख्य रूप से उपस्थित


अशोक पांडेय जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह अनिल जायसवाल रामकुमार जायसवाल स्वामीलाल सोनवानी भूपेश गुप्ता बबलू जायसवाल संग्राम नायक आकाश जायसवाल ललन जायसवाल सहित दरोगा सिंह जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति के सभापति प्रमोद मरावी मंडल अध्यक्ष शरद द्विवेदी नवल नायक सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह सरपंच किरगी पुष्पेंद्र रजक पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget