सुने घर का दरवाजा तोड़कर सामान चुरा ले गए चोर
अनूपपुर :- वार्ड नम्बर 13 निवासी राकेश दहिया ने अनूपपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं अनूपपुर नगर में वार्ड 13, बस्ती रोड में आर.पी.. शैक्यवार के मकान में परिवार सहित किराये से रहता हूं। दिनांक 10/09/2022 को सांय 6 बजे मैं परिवार सहित अपने पैतृक घर धनपुरी गया हुआ था । तथा दिनांक 11/09/2022 को वापस आने पर घर का दरवाजा उपर की तरफ से आधा टूटा पाया गया। इसकी सूचना मेरे द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई तथा पुलिस के समक्ष घर का दरवाजा खोलने पर घर का सामान अस्त-व्यस्त पाया गया, तथा ओनिडा टीवी, नगद 10-12 हजार, कान की सोने का टप्स, डिजिटल कैमरा आदि सामान चोरी हो गये है। अतः प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सामग्री वापसी दिलाने का कष्ट करें।