महिला के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार publicpravakta.com

 


महिला के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/चचाई :-  दिनाँक 23 अगस्त 2022 को सुबह 05.30 बजे जरिये मोबाइल टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई कि विवेकनगर में रेल्वे फाटक के पास एक मृत महिला की लाश रेल्वे पटरी के बीचो बीच पड़ी है। सूचना पाकर हमराही स्टाफ को साथ लेकर मौके पर पहुँचकर मृतिका लिलिया बाई बैगा पति स्व. रामसहाय बैगा उम्र 60 वर्ष निवासी खुटवा देवरी का कार्यवाही पंचायतनामा कर मृतिका की लाश को पीएम हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर रवाना किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.) अति पुलिस अधीक्ष अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में टीम गठित निरीक्षक बी एन प्रजापति उन भूपन मिश्रा सनि बान्द्र सिंह का. प्र. आर. अमृतलाल भुमिया, चालक आर. अरविन्द परमार द्वारा लगन एवं मेहनत से आरोपी नन्हेंलाल बैगा पिता स्व. सुद्धूलाल बैगा उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम खुटवा देवरी द्वारा मृतिका लिलिया बाई के ऊपर शक करता था कि उसकी पत्नी को यही भगाई है इसी बात रंजिश मानता था जो जीआई तार से गला में लगाकर दबाकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget