मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए मिलेंगे
अनूपपुर :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेषानुसार सभी मतदाताओं को उनका वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचाया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को हुआ करती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है। 01 अप्रैल के बाद स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड को पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए वोटर्स को कोई फीस नही देना होगा। मतदाता जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर फार्म में दर्ज करेंगे उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आएगा, इससे इपिक कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।