वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित केकरपानी गांव में रविवार-सोमवार की रात एक 60 वर्षीय वृद्ध ने घर के आंगन में लगे एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर जांच कार्यवाही प्रारंभ की है,फांसी लगाने का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है ।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के केकरपानी गांव के निवासी 60 वर्षीय जान सिंह गोड़ पिता अमोली सिंह गोड़ ने रविवार- सोमवार की मध्य रात्रि अपने घर के आंगन में लगे कोईलार के पेड़ में साड़ी से फांसी लगा ली जिससे जान सिंह की मौके पर मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनो द्वारा कोतवाली अनूपपुर में दिए जाने पर पुलिस द्वारा मौके से पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहो के कथन लेने बाद शव के पीएम हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रवाना किया । समाचार लिखे जाने तक वृद्ध के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर