बिना सूचना के नगर परिषद ने करी दुकान की नीलामी
अनूपपुर/जैतहरी :- नगर परिषद जैतहरी के द्वारा वार्ड क्रमांक 8 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के सामने बनी दुकानों में क्रमांक 6 नम्बर की दुकान की नीलामी पूर्व में गणेश नामदेव पिता कल्लू नामदेव वार्ड क्रमांक 9 के निवासी द्वारा 7 लाख 2 हजार में नीलामी की गई थी जिसकी राशि समय पर न देने की वजह से उक्त दुकान बिना किसी विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया न ही नगर परिषद के पार्षदो को कोई सूचना दी गई और गुप्त रूप से स्थानीय निवासी सुनील अग्रवाल वार्ड क्रमांक 6 निवासी को 3 लाख 28 हजार में नीलामी कर दी जिससे सभी पार्षद नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी जैतहरी से लिखित शिकायत करते हुए उक्त नीलामी को निरस्त करते हुए समस्त परिषद के पार्षदो को सूचना देते हुए उक्त दुकान की विधिवत पुनः नीलामी की जावे।