बाबा साहब के मुलमंत्र को बचाने ग्राम पंचायतों से युवा आगे आयें - विक्रमा सिंह publicpravakta.com

 


बाबा साहब के मुलमंत्र को बचाने ग्राम पंचायतों से युवा आगे आयें - विक्रमा सिंह 


 मूलमंत्र-शिक्षित बनो ,संगठित रहों और संघर्ष करों

अनुपपूर :- देश के नीचले तबके को अपने अधिकार पाने के लियें बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के दिये मूलमंत्र शिक्षित बनो ,संगठित रहों और संघर्ष करों को बचाने ग्राम पंचायतों से युवा आगे आयें जिससे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पुरे प्रदेश में दमन करने का कुचक्र के तहत ग्राम पंचायतो में चल रहे प्राथमिक पाठशाला व माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक शिक्षको पदस्थ नही कर रही है जिससे हमारे मजदूर, किसान, कामगार के बच्चें बेहत्तर शिक्षा से बंचित होते जा रहे है । उक्तउदगार कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश संगठनमंत्री विक्रमा सिंह ने भारत रत्न बाबा डा.भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के अवसर पर कोतमा विधान सभा के ग्राम पंचायत निगवानी के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे । श्री सिंह  ने कहा कि साथियों बडे हर्ष का विषय है कि आज इस कार्यक्रम में कोतमा विधान सभा के कई ग्रांम पंचायतों से युवा साथी एकत्रि़त हुयें है। हम सभी को मिलकर बाबा साहब के दियें संविधान के मूल संरचना पर खिलवाड कर रही है ।जिसके तहत हम सभी के बच्चों से शिक्षा और चिकित्सा दूर होता जा रहा है । जरूरत है कि हमस ब मिलकर सरकार के समक्ष मुखर होकर अपनी बाते रखें । यदि नही सुनती है तो हम सभी को संगठित होकर संघर्ष के लियें तैयार रहना पडेगा । भानू गौतम और सुद्धुलाल साहू ने बाबा साहब के जीवन परिचय  पर  प्रकाश डाले ।  अभिषेक साहम और अमृत प्रजापति ने भी ओजस्वी सम्बोधन कियें । कार्यक्रम में गणेश साहू, चुन्नेलाल साहू , जयपाल साहू, नवीन सिंह परस्ते , राहूल कहार , संतोष कुमार साहू, मनोज साहू, अशोक साहू , अशोक यादव , विजय साहू, मुकेश नापित, रामकृपाल कोल, विद्या सागर जयसवाल, गंगाराम पनिका, ललू रैदास उधव रैदास , रवि कुमार, शिवशंकर चौधरी, अरविन्द चौधरी , सुरज साहू राकेश साहू,  आदि उपस्थिति रहे । कार्यक्रम कीे अध्यक्षता घनीराम गुप्ता ने किया एवं प्रितम चौधरी ने सफल संचालन किये ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget