केशरी नंदन मंदिर में विधि विधान से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव publicpravakta.com

 


केशरी नंदन मंदिर में विधि विधान से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव



अनुपपुर :- जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 13, अमहाई तालाब स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के पर्व पर विभिन्न आयोजन होना तय हुआ है। केशरी नंदन मंदिर आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को प्रातः 8 बजे हनुमान जी की भव्य झांकी मंदिर से निकलेगी। जो अमहाई तालाब से अमरकण्टक तिराहा इंदिरा तिराहा, शंकर मंदिर, रजहा तालाब, हनुमान मंदिर दुलहा तालाब होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचेगी। दिन में 11 बजे हनुमान जी व शंकर जी के पूजन हवन ऊपरांत 1 बजे से संगीतमयी आरती होगी। 1:30 में भोग अर्पण उपरांत दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। शाम 7 बजे से आमंत्रित कलाकारों द्वारा भव्य झांकियों सहित हनुमान जी राम जी व देवी भजनो की भव्य प्रस्तुति होगी। आयोजन समिति श्री केशरी नंदन विकास परिषद ने नगर के समस्त श्रद्धालुओ से उक्त कार्यक्रम में पहोचने की अपील किये हैं।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget