35 कि,मी,चलकर तीन दन्तैल हाथियों का समूह पहुंचा छातापटपर publicpravakta.com


 35 कि,मी,चलकर तीन दन्तैल हाथियों का समूह पहुंचा छातापटपर


अनूपपुर :- विगत एक माह से अनूपपुर जिले में विचरण कर रहे तीन हाथियों का समूह 26 अप्रैल की शाम वन परीक्षेत्र जैतहरी के बैहार बीट अंतर्गत गूंझी गांव से लगे जंगल में पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम जंगल से निकलकर ग्राम खुरसा पहुंचे जहां एक मकान को तोड़फोड़ कर मकान में रखे सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए पहाड़ से नीचे उतर कर बहरीझोरखी,ढोड़ीपानी,सुनहरा के कक्ष क्र, 257 से सेमरवार,गोरसी,बलवहरा होते हुए तिपान नदी पार कर निगौरा, कल्याणपुर होकर बुधवार 27 अपैल की सुबह खूंटाटोला बैरियल,गोदाम एवं कांटाघर के पास से ग्राम छातापटपर पंचायत भवन के पीछे से पंचायत द्वारा निर्मित नर्सरी में जा घुसे जहां पूरे दिन आराम करेंगे तीन दन्तैल हाथियों का समूह विगत रात से सुबह तक के मध्य लगभग 30-35 किलोमीटर की दूरी तय किए हैं इस दौरान आम जनों की सुरक्षा हेतु वन परिझेत्र जैतहरी का अामला,पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा हैं दिन में हाथियों के समूह के आने के कारण छातापटपर तथा उससे लगे अनेकों गांव के ग्रामीणों की भीड़ हाथियों को देखने के लिए जमा हुई है जिस पर जैतहरी एवं वेंकटनगर पुलिस एवं वन विभाग का अमला आमजनो को  नियंत्रण किए हुए हैं आज शाम हाथियों का समूह किधर रुक करेगा यह साम होने पर पता चल सकेगा।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget